डेस्कटॉप टिप्स | desktop tips

सॉफ्टवेयर क्या होता है | software kya hota hai

सॉफ्टवेयर क्या होता है

सॉफ़्टवेयर सार्थक क्रमादेशों और आवश्यक सूचनाओं का एक ऐसा समूह है, जो संगणक (कम्प्यूटर) को यह बताता है कि उसे क्या काम करना है, सॉफ्टवेयर एक तरह से, हार्डवेयर से अत्यन्त भिन्न चीज है, हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर एक-दूसरे के पूरक हैं और एक के बिना दूसरा बहुत कम या नहीं के बराबर उपयोगी है, सॉफ़्टवेयर इस अर्थ में सॉफ्ट (मृदु) है कि एक ही हार्डवेयर में अलग-अलग सॉफ्टवेयर लगाकर बिलकुल अलग-अलग काम किये जा सकते हैं, उदाहरण के लिए एक ही कम्प्यूटर (हार्डवेयर) में स्प्रेडशीट प्रोग्राम चलाने पर किसी आँकड़े की बारीकियों का अध्ययन किया जाता है, वहीं एक दूसरा प्रोग्राम चलाकर उसी हार्डवेयर से एक मशीन (जैसे मिलिंग मशीन) चलायी जा सकती है।

software kya hota hai images, software kya hai images, software images
सॉफ्टवेयर क्या होता है | software kya hota hai


व्यावहारिक तौर पर अगर कम्प्यूटर को परिभाषित किया जाये, तो हम हार्डवेयर को मनुष्य का शरीर और सॉफ़्टवेयर को उसकी आत्मा कह सकते हैं, हार्डवेयर कम्प्यूटर के हिस्सों को कहते हैं, जिन्हें हम अपनी आँखों से देख सकते हैं, छू सकते हैं अथवा औजारों से उनपर कार्य कर सकते हैं, यह वास्तविक पदार्थ है, इसके विपरीत सॉफ़्टवेयर कोई पदार्थ नहीं है, ये वे सूचनाएँ, आदेश अथवा तरीके हैं, जिनके आधार पर कम्प्यूटर का हार्डवेयर कार्य करता है, कम्प्यूटर हार्डवेयर सॉफ्टवेयर से परिचित होते हैं अथवा सॉफ़्टवेयर कम्प्यूटर के हार्डवेयर से परिचित एवं उनपर आधारित होते हैं।

सॉफ़्टवेयर का इतिहास

पहले एक कार्य के लिये एक ही कम्प्यूटर तन्त्र होता था और उसे यान्त्रिक स्तर पर क्रमादेश दिये जाते थे, जिन्हें बदलना आर्थिक रूप से निरर्थक था, तकनीक के विकास के साथ ऐसे यन्त्रांश बनाना तकनीकी रूप से सम्भव और आर्थिक रूप से लाभदायक हो सका, प्रारम्भिक कम्प्यूटर तन्त्रो को क्रमादेश देना बहुत कठिन था, क्योंकि उस समय यह सिद्धान्त कि सॉफ़्टवेयर भी सूचनाओं का एक समूह जो किसी यन्त्रांश की स्मृति में सुरक्षित रहे, प्रारम्भिक अवस्था में था, तब पंच कार्ड नामक साधारण से यन्त्रांश पर कम्प्यूटर के यन्त्रांश को दिये जाने वाले क्रमादेश के निर्देश सीधे लिखे जाते थे, कम्प्यूटर के यन्त्रांश को सभी निर्देश केवल दो अंको- '0' और '1' की सहायता से दिए जाते थे, इसे द्वैध निर्देश कहते है, द्वैध रूप के ही क्रमादेशों को ही यन्त्रांश लागू कर सकता है।

सॉफ्टवेयर के प्रकार :-

सिस्टम सॉफ्टवेयर

सिस्टम सॉफ्टवेयर यह एक ऐसा प्रोग्राम होता है, जिनका काम सिस्टम अर्थात कम्प्यूटर को चलाना तथा उसे काम करने लायक बनाए रखना है, सिस्टम सॉफ्टवेयर ही हार्डवेयर में जान डालता है, ऑपरेटिंग सिस्टम, कम्पाइलर आदि सिस्टम सॉफ्यवेयर के मुख्य भाग हैं।

सिस्टम सॉफ्टवेयर के उदाहरण

  • ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
  • असेम्बलर (Assembler)
  • कम्पाइलर (Compiler)
  • इंटरप्रेटर (Interpreter). 

एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर ऐसे प्रोग्रामों को कहा जाता है, जो हमारे कंप्यूटर पर आधारित मुख्य कामों को करने के लिए लिखे जाते हैं, आवश्यकतानुसार भिन्न-भिन्न उपयोगों के लिए भिन्न-भिन्न सॉफ्टवेयर होते हैं, वेतन की गणना, लेन-देन का हिसाब, वस्तुओं का स्टाक रखना, बिक्री का हिसाब लगाना आदि कामों के लिए लिखे गए प्रोग्राम ही एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कहे जाते हैं।

एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर के उदाहरण

  • इनकम टैक्स सॉफ्टवेयर (Income Tax Software)
  • रेलवेज रिजर्वेशन सॉफ्टवेयर (Railways Reservation Software)
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सुइट सॉफ्टवेयर (Microsoft Office Suite Software)
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word)
  • माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel)
  • माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट (Microsoft PowerPoint).

इनपुट डिवाइस | input device

  1. software kya hota hai hindi mein bataen
  2. software kya hota hai in english
  3. software kaise hota hai
  4. software update kya hota hai
  5. system software kya hota hai
  6. application software kya hota hai
  7. software developer kya hota hai
  8. software kya hota hai hindi mein
  9. antivirus software kya hota hai
  10. software kya hota hai hindi me
  11. computer software kya hota hai
  12. erp software kya hota hai
  13. hardware software kya hota hai
  14. system software kya hota hai in hindi
  15. software ka hindi kya hota hai
  16. software hardware ka matlab kya hota hai
  17. software kya hai yah kitne prakar ka hota hai
  18. software kya hota hai in hindi
  19. hardware or software kya hota hai
  20. software ka matlab kya hota hai
  21. software ka kya kaam hota hai
  22. software matlab kya hota hai
  23. software me kya hota hai
  24. software marne se kya hota hai
  25. computer me software kya hota hai
  26. software update me kya hota hai
  27. software kya hota hai spasht kijiye
  28. software se kya hota hai
  29. software update se kya hota hai

टिप्पणियाँ