डेस्कटॉप टिप्स | desktop tips

कंप्यूटर की विशेषता | computer ki visheshta

कंप्यूटर की विशेषता

कंप्यूटर अपनी विशेषताओं के कारण मानव जीवन का अभिन्न अंग बन गया है, हर कोई व्यक्ति अपने हिसाब से कंप्यूटर को प्रयोग में लाता है, कंप्यूटर में अनेको विशेषता होती है, आईये जानते हैं कंप्यूटर की विशेषता क्या है। 

computer ki visheshta images, computer images
कंप्यूटर की विशेषता | computer ki visheshta


कंप्यूटर की पहली विशेषता गति (Speed) :- 

जहां आपको एक छोटी सी Calculation करने में समय लगता है, वहीं Computer बडी से बडी Calculation सेेकेण्ड से भी कम समय में कर लेता है, यह गति उसे प्रोससर से प्रदान होती है, कंप्यूटर की गति को हर्ट्ज में मापा जाता है, कंप्यूटर के कार्य करने की तीव्रता प्रति सेकंड्स, प्रति मिलिसेकंड्स, प्रतिमाइक्रो सेकंड्स, प्रति नेनोसेकंड्स इत्यादि में आंकी जाती है। 

कंप्यूटर की दूसरी विशेषता सटीकता (Accuracy) :-

त्रुटि रहित कार्य करना यानि पूरी सटीकता (Accuracy) के साथ किसी भी काम का पूरा करना कंप्यूटर की दूसरी विशेषता है, कंप्यूटर द्वारा कभी कोई गलती नहीं की जाती है, कंप्यूटर हमेशा सही परिणाम देता है, क्योंकि कंप्यूटर तो हमारे द्वारा बनाये गए प्रोग्राम द्वारा निर्दिष्ट निर्देश का पालन करके ही किसी कार्य को अंजाम देता है, कंप्यूटर द्वारा दिया गया परिणाम गलत दिया जा रहा है, तो उसके प्रोग्राम में कोई गलती हो सकती है, जो मानव द्वारा तैयार किये जाते हैं। 

कंप्यूटर की तीसरी विशेषता स्वचलित (Automation) :- 

कंप्यूटर को एक बार निर्देश देने पर जब तक कि कार्य पूरा नहीं हो जाता है, वह स्वचलित (Automation) रूप से बिना रूके कार्य करता रहता है, उदाहरण के लिये जब Computer से Printer को 100 पेज प्रिंट करने की कंमाड दें तो पूरे 100 पेज प्रिंट करने के बाद ही रूकेगा, इन सभी कार्यो को करने के लिये कंप्यूटर को निर्देश मिलते हैं, वह उन्हीं के आधार पर उनको पूरा करता है, यह निर्देश कंप्यूटर को प्रोग्राम / सॉफ्टवेयर के द्वारा मिलते हैं, हर काम काे करने के लिये अलग प्रोग्राम / सॉफ्टवेयर होता है। 

कंप्यूटर की चौथी विशेषता स्थायी भंडारण क्षमता (Permanent Storage) :-

कम्प्यूटर में प्रयुक्त मेमोरी को डाटा, सूचना और निर्देशों के स्थायी भंडारण के लिए प्रयोग किया जाता है, चूंकि कम्प्यूटर में सूचनाएं इलेक्ट्राॅनिक तरीके से संग्रहित की जाती है, अतः सूचना के समाप्त होने की संभावना कम रहती है।

कंप्यूटर की पांंचवीं विशेषता विशाल भंडारण क्षमता (Large Storage Capacity) :- 

कम्प्यूटर के बाह्य (external) तथा आंतरिक (internal) संग्रहण माध्यमों (हार्ड डिस्क, फ्लॉपी डिस्क, मैग्नेटिक टेप, सीडी राॅम) में असीमित डाटा और सूचनाओं का संग्रहण किया जा सकता है, कंप्यूटर में कम स्थान घेरती सूचनाओं का संग्रहण किया जा सकता है, अतः इसकी भंडारण क्षमता विशाल और असीमित है।

कंप्यूटर की छटवीं विशेषता भंडारित सूचना को तीव्रगति से प्राप्त करना (Fast Retrieval) :-

कंप्यूटर प्रयोग द्वारा कुछ ही सेकेण्ड में भंडारित सूचना में से आवश्यक सूचना को प्राप्त किया जा सकता है, रेम (RAM- Random Access Memory) के प्रयोग से वह काम और भी सरल हो गया है।

कंप्यूटर की सातवीं विशेषता जल्द निर्णय लेने की क्षमता (Quick Decision) :- 

कम्प्यूटर परिस्थितियों का विश्लेषण पूर्व में दिए गए निर्देशों के आधार पर तीव्र निर्णय की क्षमता से करता है।

कंप्यूटर की आठंवी विशेषता विविधता (Versatility) :- 

कंप्यूटर की सहायता से विभिन्न प्रकार के कार्य संपन्न किये जा सकते हैं, आधुनिक कम्प्यूटरों में अलग-अलग तरह के कार्य एक साथ करने की क्षमता है।

कंप्यूटर की नवीं विशेषता पुनरावृति (Repetition) :- 

कंप्यूटर आदेश देकर एक ही तरह के कार्य बार-बार विश्वसनीयता और तीव्रता से कराये जा सकते हैं।

कंप्यूटर की दसवीं विशेषता स्फूर्ति (Agility) :- 

कंप्यूटर एक मशीन होने के कारण मानवीय दोषों से रहित है, इसे थकान तथा बोरियत महसूस नहीं होती है, हर बार समान क्षमता से कार्य करता है।

कंप्यूटर की ग्यारहवीं विशेषता गोपनीयता (Secrecy) :-

पासवर्ड के प्रयोग द्वारा कंप्यूटर के कार्य को गोपनीय बनाया जा सकता है, पासवर्ड के प्रयोग से कम्प्यूटर में रखे डाटा और कार्यक्रमों को केवल पासवर्ड जानने वाला व्यक्ति ही देख या बदल सकता है।

कंप्यूटर की बारहवीं विशेषता कार्य की एकरूपता (Uniformity of work) :- 

बार-बार तथा लगातार एक ही कार्य करने के बावजूद कंप्यूटर के कार्य की गुणवत्ता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

कंप्यूटर का इतिहास | computer ka itihas

  1. computer ki visheshtaen
  2. computer ki visheshta in english
  3. computer ki visheshtaon ka varnan kijiye
  4. computer ki visheshta pdf
  5. computer ki visheshtaon ko samjhaie
  6. computer ki visheshtaen batao
  7. computer ki visheshta kya hoti hai
  8. computer ki visheshta bataye
  9. computer ki visheshta ka varnan kijiye
  10. computer ki visheshta hai
  11. computer ki visheshta kya kya hai
  12. computer ki visheshta bataye hindi mein
  13. computer kya hai computer ki visheshta bataen
  14. computer ki char visheshta
  15. computer ki visheshta english
  16. computer ki visesta
  17. computer ki visheshtaye
  18. computer ki visheshta english mein
  19. computer ki visheshta hindi mein
  20. computer ki visheshta in hindi
  21. computer ki visheshta kya hai
  22. computer ki visheshta ko samjhaye
  23. computer ki visheshta likhiye
  24. computer ki visheshta hindi mai
  25. computer ki visheshtayen bataiye
  26. computer ki visheshta point mein
  27. computer ki visheshta ko samjhaie
  28. computer ki visheshta ka varnan
  29. computer ki pramukh visheshta
  30. computer ki visheshta samjhaie
  31. supercomputer ki visheshta
  32. computer ki visheshtaon ka ullekh kijiye
  33. computer ki bisesta
  34. computer ki 5 visheshta
  35. computer ki 4 visheshta bataye

टिप्पणियाँ