डेस्कटॉप टिप्स | desktop tips

कंप्यूटर में बूटिंग क्या होती है | computer me booting kya hoti hai

कंप्यूटर में बूटिंग क्या होती है

जब आप कंप्यूटर स्टार्ट करते हैं, तो सीपीयू (CPU) और बायोस (BIOS) मिलकर कंप्यूटर को स्कैन करते हैं, जिसमें कंप्यूटर यह पता करता है कि मदरबोर्ड से कौन-कौन से उपकरण जुडें है और ठीक प्रकार से काम कर रहे हैं या नहीं, इसमें रैम, डिस्पले, हार्डडिस्क आदि की जॉच होती है, यह प्रक्रिया पोस्ट (Post) कहलाती है।

computer images, booting images, computer booting images
कंप्यूटर में बूटिंग क्या होती है | computer mein booting kya hoti hai


जब कंप्यूटर पोस्ट (Post) की प्रकिया कंम्पलीट कर लेता है, तो बायोस (BIOS) बूूटिंग डिवाइस को सर्च करता हैै, वह हर बूट डिवाइस में बूटिंग फाइल को सर्च करता है, सबसे पहले First Boot Device, फिर Second Boot Device इसके बाद Third Boot Device और अगर इसमें भी बूटिंग फाइल न मिले तो Boot Other Device, बायोस (BIOS) को जिसमें भी पहले बूटिंग फाइल (Booting File) मिल जाती है, वह उसी से कंप्यूटर को बूट करा देता है और कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) की लोडिंग शुरू हो जाती है।

पेनड्राइव को विण्डोज 7 और 8 के लिये Bootable बनायें

जो लोग सीडी या डीवीडी से विंडोज इंस्टॉल करते हैं, वह First Boot Device के तौर पर CDROM को सलेक्ट करते हैं, लेकिन हर किसी सीडी से बायोस (BIOS) कंप्यूटर को बूट नहीं करा सकता है, इसके लिये सीडी या डीवीडी का बूटेबल (Bootable CD or DVD) होना जरूरी है, बूटेबल (Bootable) होने का मतलब है कि उसमें बूटिंग फाइल (Booting File) होना चाहिये, जिससे बायोस (BIOS) उसे पढ सके।

अगर आपके कंप्यूटर में कोई भी (Bootable Media) नहीं है, तो आपको Insert Boot Media Disk का Error दिखाई देगा, Error आपको तब भी दिखाई देे सकता है, जब आपका कंप्यूटर हार्डडिस्क से बूट न ले रहा हो। 

बूटिंग के प्रकार

कंप्यूटर में बूटिंग दो प्रकार की होती है, कोल्ड बूटिंग (Cold booting) और वार्म बूटिंग (Warm Booting).  

कोल्ड बूटिंग क्या होती है 

जब आप सीपीयू के कंप्यूटर (computer) का पावर बटन (Power button) या स्टार्ट बटन (Start button) को प्रेस कर कंप्यूटर को स्टार्ट करते हैं, तो इसे कोल्ड बूटिंग (Cold booting) कहा जाता है। 

वार्म बूटिंग क्या होती है 

कंप्यूटर के हैंग होने की स्थिति में की-बोर्ड के द्वारा Alt+Ctrl+Del दबाकर या फिर रिस्टार्ट बटन का उपयोग करके कंप्यूटर को दोबारा बूट कराने की प्रकिया वार्म बूटिंग (Warm Booting) या रीबूट (reboot) कहलाती हैं। 

इंटरनेट क्या है | internet kya hai

  1. booting kya hai hindi me
  2. booting process kya hai
  3. cold booting kya hai
  4. booting prakriya kya hai
  5. booting kya hota hai
  6. booting process kya hai in hindi
  7. fastboot kya hai
  8. boot sector kya hai
  9. booting kya hai hindi
  10. booting kya hoti hai
  11. computer me booting kya hai
  12. booting process kya hoti hai
  13. booting process kya hota hai
  14. computer booting kya hai
  15. bootable kya hota hai
  16. boot space kya hota hai
  17. boot camp kya hota hai
  18. booting kya hai in hindi
  19. booting ka meaning kya hai
  20. hp booting
  21. hp booting key
  22. hp booting option
  23. warm booting kya hai
  24. booting process kya hai yah kyon avashyak hai

टिप्पणियाँ