डेस्कटॉप टिप्स | desktop tips

डिजिटल सिग्नेचर क्या है | digital signature kya hai

डिजिटल सिग्नेचर क्या है

आजकल सभी सरकारी सेवायें लोगों को ई-गवर्नेंस के माध्यम से प्राप्त हो रही हैं, जिसमें पेनकार्ड, वोटरकार्ड, आधार कार्ड के अलावा कई प्रकार के ऐसे प्रमाण पत्र भी हैं, जिसके के लिये आपको अपने जिले के सरकारी दफ्तरों तक जाना पडता था, जैसे- आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र आदि, पहले इन प्रमाण पत्रों पर अधिकारियों के हस्ताक्षर होते थे, लेकिन अब यह काम डिजिटल सिग्नेचर द्वारा किया जा रहा है, तो क्या है ये डिजिटल सिग्नेचर आईये जानते हैं।  

digital signature images, digital signature kya hai images
डिजिटल सिग्नेचर क्या है | digital signature kya hai


डिजिटल सिग्नेचर की प्रक्रिया 

डिजिटल सिग्नेचर के बारे में जानने से पहले थोडा सरकारी तंत्र समझ लेते हैं, पहले के सर्टिफिकेट्स मैनुअल तरीके से तैयार किये जाते थे, जिसमें आवेदनकर्ता आवेदन भरता था और उसमें जरूरी अटैचमेंट्स लगाता था और उसे कार्यालय में जमा करता था, फिर उसके आवेदन को जॉच के लिये अधिकारी या कर्मचारी के पास भेजा जाता था, जॉच के स्तर इस बात पर निर्भर करते हैं कि आपने किस प्रकार के प्रमाण पत्र के लिये आवेदन किया है, जॉच होने के उपरान्त वह सर्टिफिकेट्स कार्यालय में वापस आता है और सक्षम अधिकारी द्वारा उसे हस्ताक्षर कर आवेदनकर्ता काे प्राप्त कराया जाता है। 

लेकिन अब ऐसा नहीं है अब समय है ई-गवर्नेंस का इस माध्यम से यह सारी प्रक्रिया बहुत ही सरल हो गयी है, इसके माध्यम से सभी प्रकार के सर्टिफिकेट्स एक इंटरनेट पोर्टल के माध्यम से तैयार किये जाते हैं, अगर देखा जाये तो केवल आवेदन और तैयार प्रमाण पत्र को छोडकर सारी प्रक्रिया पूरी तरह से पेपरलैस है, यह पूरी तरह से सर्टिफिकेट्स का डिजिटल रूप होता है, इसमें सारी जॉच प्रक्रिया इंटरनेट पोर्टल पर ही होती है, इसमें सभी स्तर की जॉच प्रक्रिया में अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर का प्रयोग किया जाता है, इन सभी प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी पोर्टल के माध्यम से बडी आसानी से किया जा सकता है। 

डिजिटल सिग्नेचर क्या होते हैं ?

डिजिटल हस्ताक्षर या सिग्नेचर एक प्रकार का कंप्यूटर कोड होता है, इसका प्रयोग केवल अधिक्रत व्यक्ति ही कर सकता है, जिसे उपयोग करने के लिये या तो यूजर आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होती है, इसके अलावा कहीं-कहीं डोंगल का भी प्रयोग किया जाता है, जो एक प्रकार की पेनड्राइव जैसी डिवाइस होती है, यह उसी प्रकार की व्यवस्था है, यानि डिजिटल सिग्नेचर केवल वही व्यक्ति कर पायेगा, जिसकेे पास यह दोनों चीजें हों, जैसे कागज के सर्टिफिकेट्स पर मैनुअली साइन किये जाते थे, वैसे ही इलैक्ट्रोनिक सर्टिफिकेट्स पर डिजिटल सिग्नेचर किये जाते हैं, यह कानूनी तौर पर मान्य होते हैं।

फ़ाइल एक्सटेंशन क्या है | file extension kya hai

  1. digital signature online
  2. digital signature kya hai
  3. digital signature kya hai in hindi
  4. digital signature hindi mein
  5. digital signature certificate
  6. digital signature price
  7. digital signature free
  8. digital signature in cryptography
  9. digital signature meaning
  10. digital signature app
  11. digital signature apply
  12. digital signature adobe sign
  13. digital signature buy
  14. digital signature banane ki prakriya
  15. digital signature benefits
  16. digital signature business
  17. digital signature box
  18. digital signature block diagram
  19. digital signature certificate price
  20. digital signature certificate in delhi
  21. digital signature certificate online
  22. digital signature certificate download
  23. digital signature definition
  24. digital signature download
  25. digital signature device
  26. digital signature delhi
  27. digital signature diagram
  28. digital signature driver
  29. digital signature example
  30. digital signature error in gst
  31. digital signature expired
  32. digital signature for trademark
  33. digital signature form
  34. digital signature free online
  35. digital signature for gst
  36. digital signature for tender
  37. digital signature fees
  38. digital signature format
  39. digital signature generator
  40. digital signature govt of india
  41. digital signature gst
  42. digital signature google docs
  43. digital signature gmail
  44. digital signature gst rate

टिप्पणियाँ