डेस्कटॉप टिप्स | desktop tips

आकार के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार | classification of computers on the basis of size

आकार के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार

कंप्यूटर का अविष्कार जब से हुआ है, उसके आकार और कार्य क्षमता में बदलाव  होते हैं रहें हैं, कंप्यूटर को आकार के आधार पर चार श्रेणीयों में बांटा गया है, सुपर कंप्यूटर, मेनफ्रेम कंप्यूटर, मिनी कंप्यूटर एव माइक्रो कंप्यूटर तो आईये जानते हैं, आकार के आधार पर कंप्यूटर का वर्गीकरण। 

types of computer images, computer images
classification of computers on the basis of size


माइक्रो कंप्यूटर (Micro Computer)

माइक्रो कंप्यूटर (Micro Computer) वह कंप्यूटर होते हैं, जिन्हें आराम से डेस्क पर रखा जा सकता है, छोटे कंप्यूटरों का विकास 1970 में माइक्रो प्रोसेसर के अविष्कार के साथ हुआ था, माइक्रो प्रोसेसर आने से सस्ते और आकार में छोटे कंप्यूटर बनाना संंभव हुआ था, इन कंप्यूटर्स को पर्सनल कंप्यूटर (Personal Computer ) भी कहते है, माइक्रो कंप्यूटर (Micro Computer) में डेस्कटॉप कम्प्यूटर, लैपटॉप, पामटॉप, टैबलेट पीसी और वर्कस्टेशन आते हैं। 

मिनी कम्प्यूटर (Mini Computer)

मिनी कम्प्यूटर (Mini Computer) आकार और क्षमता में माइक्रो कंप्यूटर (Micro Computer) से बडे होते हैं, सबसे पहला मिनी कंप्यूटर 1965 में तैयार किया था, इसका आकार किसी रेफ्रिजरेटर के बराबर था, जहां एक ओर पर्सनल कंप्यूटर यानि माइक्रो कंप्यूटर (Micro Computer) में एक C.P.U. होता है, वहीं मिनी कंप्यूटर्स में एक से अधिक C.P.U. होते है और मिनी कम्प्यूटर (Mini Computer) पर एक साथ एक से अधिक व्यक्ति कार्य कर सकते है, इनका उपयोग प्रायः छोटी या मध्यम आकार की कम्पनियाँ करती हैं। 

मेनफ्रेम कम्प्यूटर (Mainframe Computer) 

मेनफ्रेम कम्प्यूटर (Mainframe Computer) आकार में बहुत बडें होते हैं, बडी कंपनियों में केन्द्रीय कम्प्यूटर के रूप में मेनफ्रेम कम्प्यूटर (Mainframe Computer) का प्रयोग होता है, एक नेटवर्क में कई कंप्यूटरो के साथ आपस में जोड़ा जा सकता है, इसमें सेकड़ो यूज़र्स एक साथ कार्य कर सकते है, मेनफ्रेम कम्प्यूटर (Mainframe Computer) में नोड डॉट जेएस (Node.js) एक सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म का प्रयोग किया जाता है। 

सुपर कंप्यूटर (Super Computer) 

सुपर कंप्यूटर (Super Computer) अन्य सभी श्रेणियों माइक्रो कंप्यूटर (Micro Computer), मिनी कम्प्यूटर (Mini Computer) और मेनफ्रेम कम्प्यूटर (Mainframe Computer) की तुलना में अत्यधिक बड़े, अधिक संग्रह क्षमता वाले और सबसे अधिक गति वाले होते हैं, इनका आकार एक सामान्य कमरे के बराबर होता है, सुपर कंप्यूटर्स का प्रयोग बड़े वैज्ञानिक और शोध प्रयोगशालाओ में शोध कार्यो में होता है, 1998 में भारत में सी-डेक द्वारा एक सुपर कंप्यूटर और बनाया गया जिसका नाम था "परम-10000", इसकी गणना करने की क्षमता 1 खरब गणना प्रति सेकण्ड थी, आज भारत का विश्व में सुपर कंप्यूटर के क्षेत्र में नाम है। 

कार्य पद्धति के आधार पर कंप्यूटर का वर्गीकरण | Classification of computers on the basis of working method

  1. types of computer based on size in hindi
  2. types of computer based on size and capacity
  3. types of computer based on size and speed
  4. types of computer based on size and function
  5. types of computer based on size and memory
  6. types of computer based on size and processing power
  7. types of computers based on size and memory capacity
  8. types of computer based on their size
  9. explain types of computers based on size and performance
  10. types of computer based on the size
  11. explain the types of computer based on size
  12. describe the types of computer based on size
  13. list the types of computer based on size
  14. what are the types of computer based on size
  15. list out the types of computers based on size memory capacity
  16. classify different types of computer based on size purpose and working principle
  17. different types of computer based on size
  18. describe different types of computers based on size technology and purpose
  19. explain types of computer based on size
  20. how many types of computer based on size
  21. types of computer based on its size
  22. list types of a computer based on size and performance
  23. types of computer network based on size
  24. types of computer based on physical size
  25. types of computers based on size technology and purpose
  26. types of computer size wise

टिप्पणियाँ