डेस्कटॉप टिप्स | desktop tips

कंप्यूटर की हार्डवेयर संरचना | computer ki hardware sanrachna

कंप्यूटर की हार्डवेयर संरचना

कम्प्यूटर के निम्न महत्वपूर्ण भाग होते है :-

  • मोनीटर या एल.सी.डी. (moniter / lcd)
  • की-बोर्ड (keyboard) 
  • माऊस (mouse) 
  • सी.पी.यू. (cpu) 
  • यू.पी.एस (ups) ।
computer ki hardware sanrachna images, computer images
कंप्यूटर की हार्डवेयर संरचना | computer ki hardware sanrachna

मोनीटर या एल सी डी :- इसका प्रयोग कम्प्यूटर के सभी प्रोग्राम्स का डिस्प्ले दिखाता है, यह एक आउटपुट डिवाइस है।

की-बोर्ड :- इसका प्रयोग कम्प्यूटर में टाइपिंग के लिए किया जाता है, यह एक इनपुट डिवाइस है, हम केवल की-बोर्ड के माध्यम से भी कम्प्यूटर को आपरेट कर सकते है।

माऊस :- माऊस कम्प्यूटर के प्रयोग को सरल बनाता है, यह एक तरीके से रिमोट डिवाइस होती है और साथ ही इनपुट डिवाइस होती है।

सी.पी.यू. (सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) :- यह कम्प्यूटर का महत्वपूर्ण भाग होता है, हमारा सारा डाटा सेव रहता है, कम्प्यूटर के सभी भाग सी.पी.यू. से जुडे रहते है। 

यू.पी.एस. (अनिट्रप पावर सप्लाई) :- यह हार्डवेयर या मशीन कम्प्यूटर को बिजली जाने पर सीधे बन्द होने से रोकती है, जिससे हमारा सारा डाटा सुरक्षित रहता है।

यह सारे हार्डवेयर दो भागों में बटे रहते :- 

आउटपुट डिवाइस :-

आपके द्वारा दी गयी कंमाड के आधार पर प्रोसेस की गयी जानकारी का आउटपुट कंप्यूटर द्वारा आपको दिया जाता है, जो आपको आउटपुट डिवाइस या आउटपुट यूनिट द्वारा प्राप्त हो जाता है, आउटपुट डिवाइस हार्डवेयर होता है, आउटपुट डिवाइस सबसे बेहतर उदाहरण आपका कंप्यूटर मॉनिटर है, यह i/o devices कहलाती है।  

निम्न आउटपुट डिवाइस (Output Device) :-

  • मॉनिटर (moniter)
  • स्पीकर (speaker)
  • प्रोजेक्टर (projector)
  • हैडफ़ोन (headphone)
  • प्रिंटर (printer)।   

प्रिंटर एक ऐसा आउटपुट डिवाइस (Output Device) है, जो सॉफ्ट कॉपी (Soft Copy) को हार्ड कॉपी (Hard Copy) में परिवर्तित (Convert) करता हैं। 

इनपुट डिवाइस :-

इनपुट डिवाइस जिनसे कंप्यूटर में डेटा और कमांड स्टोर या एंटर कराया जा सकता है, इनपुट डिवाइस मेन मेमोरी में स्टोर किए गए डेटा और निर्देशों को बायनरी में कन्वर्ट कर देती है। 

निम्न इनपुट डिवाइस (Input Device) :-

  • की-बोर्ड (keyboard)
  • माउस (mouse)
  • लाइट पेन (light pen)
  • ग्राफ़िक टेबलेट (graphic teblet)
  • जॉय स्टिक (joystic)
  • ट्रैकबॉल (trackball) 
  • टच स्क्रीन (touch screan)।   

आपका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला इनपुट डिवाइस की-बोर्ड है, जिसकी मदद से आप कंप्यूटर में बड़े आसानी से टाइप कर पाते हैं, इनपुट डिवाइस का काफी विकास हो चुका है, जिनमें डाटा को टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ती है, इस प्रकार की कुछ डिवाइसेस है जैसे- माउस, लाइट पेन, ग्राफिक टैबलेट, जॉय स्टिक, ट्रैकबॉल और टच स्क्रीन यह सभी डिवाइस इस यूजर को मॉनिटर स्क्रीन पर आवश्यक चीजों को सिर्फ पाइंट करके सेलेक्ट करने की स्वतंत्रता प्रदान करती हैं, इसलिए इनपुट डिवाइस को Pointing device भी कहा जाता है, आजकल तो इनपुट डिवाइस का काफी उच्च स्तर पर इस्तेमाल हो रहा है, यहां तक कि आपको टाइप करने की आवश्यकता नहीं है, केवल बोलने से वॉइस इनपुट रिकग्निशन टेक्नोलॉजी की सहायता से टाइप कर सकते हैं, यह वह हार्डवेयर डिवाइस होती है, जिसे हमें कम्प्यूटर से कोई भी डाटा या कमाण्ड इनपुट करा सकते हैं।

कंप्यूटर की संरचना | computer ki sanrachna

  1. computer ki hardware sanrachna kya hai
  2. computer ki hardware sanrachna in hindi
  3. computer ki hardware sanrachna ke bare mein
  4. computer ki hardware sanrachna ko samjhaye
  5. computer ki hardware sanrachna ke bare mein bataiye
  6. computer ki hardware sanrachna ke bare mein bataye
  7. computer ke hardware ke naam
  8. computer ke hardware ko samjhaye
  9. computer ke hardware parts
  10. computer hardware ke bare mein bataiye
  11. computer hardware ke bare mein
  12. computer ke hardware parts in hindi
  13. computer ke hardware kaun kaun se hai
  14. computer ke hardware kya hai
  15. computer hardware ke prakar

टिप्पणियाँ